नई जानकारियां और पॉजिटिव खबरें लेकर आया “कैम्पस वॉइस”
अखबार कैसे निकलता है। इसमें कितनी मेहनत लगती है। एक अखबार प्रकाशित करने की क्या प्रक्रिया होती है? अखबार की दुनिया की सभी बारीकियां पत्रकारिता के विद्यार्थियों को बताने और समझाने के उद्देश्य से महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के महर्षि स्कूल ऑफ मीडिया ने “कैम्पस वॉइस” नाम से चार पेज का अखबार तैयार किया है। स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किये गए इनहाउस इस अखबार का विमोचन महर्षि यूनिवर्सिटी के चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने मंगलवार को किया।
यूनिवर्सिटी के उत्सव भवन सभागार में हुए विमोचन कार्यक्रम में चांसलर अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिज्म के लिए अखबार सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा मंच है। लिखने की आदत सबको डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पत्रकारिता अपने देश के लिए करनी चाहिए। पत्रकारिता का उद्देश्य पॉजिटव होना चाहिए। स्टूडेंट्स को खूब सीखना चाहिए। महर्षि महेश योगी द्वारा स्थापित किये गए भावातीत ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इससे दबाव और तनाव में भी बेहतर काम करने की ताकत मिलती है।
डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ सलाहकार संपादक अशोक श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि टीम वर्क से कोई भी जंग जीती जा सकती है। बस हमें लगातार प्रयास करना होगा। हमें अपना काम एकदम परफेक्शन लेवल तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि अखबार सीखने का सबसे बड़ा मंच और माध्यम है। आप टीवी, यूट्यूब, डिजिटल माध्यमों से लोकप्रिय हो सकते हैं। लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब आप लिखना सीख जाएंगे।
No comments:
Post a Comment